16 साल की नाबालिग को भगा ले गया शराब ठेकेदार का कर्मचारी: POLICE कुछ नहीं कर रही, SP के पास पहुंचा पिता

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि मेरी बेटी को शराब ठेकेदार का कर्मचारी भगाकर ले गया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बैराड़ थाने में भी दर्ज करायी है। लेकिन कोई सुराग न लगने के बाद अब पिता ने आज मंगलवार को एसपी से अपनी नाबालिग बेटी को खोजने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में आवेदन देकर बताया कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को शराब ठेकेदार का कर्मचारी अजय राय प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले गया।
पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट बैराड़ थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस अब तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इससे परेशान पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर एसपी से बेटी को खोजने की गुहार लगाई है।