सुभाषपुरा POLICE ने 7 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार: 3 लाख 71 हजार का माल बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को ​गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा के साथ एक ऑटो सहित कुल 3 लाख 71 हजार रूपए का माल जप्त कर मामला दर्ज पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल को मुखबिर द्धारा सूचना मिली की एक युवक अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना पर से पुलिस ने मौके पर से आरोपी राघवेन्द्र उर्फ कलुआ रावत पुत्र स्व. बादाम सिंह रावत उम्र 29 साल निवासी ग्राम मुडखेडा जंगल थाना सुभाषपुरा से 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा की कुल कीमती 21 हजार रुपये एवं एक ऑटो MP07RB1280 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कल 3 लाख 71 हजार का माल बरामद कर मामला दर्ज लिया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, अभय सिंह, पवन कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रशांत गुर्जर, अर्जुन जाट, दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *