ग्वालियर के युवक की SHIVPURI में मौत: पत्नि को लेने आया था ससुराल, हत्या के आरोप के बाद मृतक के परिजनों के साथ मारपीट

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्वालियर के रहने बाले युवक की शिवपुरी में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। युवक अपनी पत्नि को लेने ससुराल आया हुआ था। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद ससुरालजनों ने मृतक के परिजनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में ससुराल पक्ष ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट कर दी है।
इसकी शिकायत मृतक के परिजनों ने कोतवाली में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर से कोतवाली पुलिस ने मृतक के ससुराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए थे। इस मामले में फिजिकल थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जहां अब रविवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के रहने वाले 35 वर्षीय मनीष शाक्य की शादी वर्ष 2013 में शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना के शांति नगर की रहने वाली आशा शाक्य को हुई थी। शादी के बाद कुछ साल पहले आशा का ससुरालियों से विवाद होना शुरू हो गया था। इसके बाद मनीष और उसके बड़े भाई के बीच आशा बंटवारे की मांग को लेकर ससुरालियों से झगड़ कर कभी भी अपने मायके आ जाती थी। इसी क्रम आशा पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही थी। 20 मार्च को मनीष शाक्य अपनी पत्नी को मनाकर उसे वापस लेने अपनी ससुराल पहुंचता है और होली का पर्व भी अपनी ससुराल में ही मनाता है।
बताया गया है कि आज सुबह मनीष की तबीयत बिगड़ गई थी। मनीष के साले उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। लेकिन मनीष मेडिकल कॉलेज के दरवाजे पर गिर पड़ा, इसके बाद डॉक्टर ने भी मनीष को मृत घोषित कर दिया।
मृतक मनीष की मां तुलसी शाक्य ने बताया कि 28 मार्च को मनीष ने फोन कर बताया था कि आशा आने तैयार नहीं हो रही है, मैं कल (30 मार्च) लौट कर आ जाऊंगा, लेकिन शुक्रवार को मनीष घर नहीं पहुंचा और आज शनिवार की सुबह उसके ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि मनीष की तबीयत खराब हो गई है, आप आ जाओ। जब हम परिवार के सदस्य मेडिकल कालेज पहुंचे तो हमें मनीष की मौत की सूचना दे दी गई।
जब मौत का कारण जानना चाहा तो उसके व मनीष की बहन, भाई, भाभी के साथ की मारपीट करना शुरू कर दिया। मृतक मनीष की मां तुलसी शाक्य व उसके परिजनों ने मनीष के ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मनीष के ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण कायम कर लिया है। वहीं फिजिकल थाने में मनीष की मौत को संदिग्ध मानकर मर्ग कायम किया गया है।