मजूदरी करने आए युवक ने मंदिर से की लाखों की चोरी: 400 ग्राम चांदी के मुकुट-कुंडल सहित दानपेटी के 90 हजार ले गया

पोहरी। खबर पोहरी क्षेत्र के भटनावर चौकी से आ रही है। जहां ग्राम सेवाखेड़ी में मंदिर से एक युवक ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पुजारी ने भटनाबर चौकी पर जाकर दर्ज कराई है। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर से आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुजारी प्रहलाद त्यागी ने बताया कि बीते 24 मार्च को दुल्हारा में मजदूरी करने आए युवक ने मंदिर से चोरी की बारदात को अंजाम दिया हैै। पुजारी ने बताया कि युवक मुकेश आदिवासी बीते रोज मंदिर पर ठहरने आया हुआ था। जिसे बहां से भगा दिया था।

इसके बाद पु​जारी मंदिर के पट बंद कर सो गए थे। देर रात मंदिर में खटपट की आवाज आई तो पुजारी ने देखा की मुकेश आदिवासी दानपेटी को लेकर भाग गया। इसके बाद मंदिर में देखा तो तिजोरी का ताला टूटा मिला और मुकुट,कलँगी,कुंडल,कड़े आदि कुल 400 ग्राम बजनी चाँदी का सामान भी गायब था। इसके साथ ही आरोपी मुकेश पेटी में रखे करीब 90 हजार रूपए सहित पुजारी का कीपैड मोबाईल भी अपने साथ लेकर भाग गया है। पुुलिस ने पुजारी की शिकायत पर से आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *