ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करेंगीं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया: 1 अप्रैल को आऐंगी शिवपुरी

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी अब अपने पति के प्रचार-प्रसार में उतरेगी। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा में मातृशक्ति के कार्यक्रम के तहत महिलाओं से मिलेंगी। बता दें कि पहले भी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया द्वारा पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लड़े गए चुनाव में अपने पति के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर चुकी हैं।
एक और खास बात है कि वह इस लोकसभा सीट की वोटर भी हैं और वह 7 मई को शिवपुरी पहुंचकर अपना मतदान भी करेंगी। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के दौरे के कार्यक्रम के मुताबिक वह 1 अप्रैल को ग्वालियर से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे खोड़ पहुंचेगी। वहां मातृ शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद 1:30 बजे खोड़ से चलकर 2:30 बजे पिछोर पहुंचेगी जहां मातृशक्ति सम्मेलन में भाग लेंगी। वहीं 3 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे बदरवास पहुंचेगी, जहां मातृशक्ति कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगी।