बकील के घर को बनाया चोरो ने निशाना: नगदी और मोबाईल उड़ा ले गए, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शाही कॉलोनी सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने रहने वाले एक वकील के घर को निशाना बनाते हुए चोर ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। चोर वकील के घर में छत के रास्ते अंदर घुसा और घर में रखा वकील का मोबाइल और पर्स चोरी कर ले गया। सुबह जागने पर वकील को चोरी का पता चला जिसके उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाने समेत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र मनीराम कुशवाह निवासी शाही कॉलोनी, सी.एन.जी. पेट्रोल पंप के सामने सिंहनिवास ने बताया कि बीती रात करीब 2 से 6 बजे के बीच अज्ञात चोर उत के रास्ते उसके घर में घुसा और घर में रखा उसका मोबाइल और पर्स चोरी कर ले गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पर्स में 7 हजार रुपए रखे हुए थे जिसे चोर चोरी कर ले गया। सुनील कुशवाह ने इसकी शिकायत शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई और पुलिस से चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *