4 लाख लेकर जा रहे शत्रुघन को पुलिस ने दबौचा: बाहन चैकिंग के दौरान की कार्यवाही

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सीहोर पुलिस एवं एसएसटी नाका प्रभारी द्वारा सयुक्त रूप से वाहन चैकिंग कर 4 लाख रुपए नगदी जप्त किए गए।
सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर द्वारा एसएसटी नाका बनियानी चैकपोस्ट पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग करते हुए चैंकिग के दौरान करैरा तरफ से ग्वालियर जा रहे मोटरसाईकिल चालक शत्रुधन तोमर पुत्र रणवीर सिंह उम्र 27 साल निवासी गुडी गुडा का नाका ग्वालियर को रोककर चैक किया तो उसके पास नगदी 4 लाख रुपए मिले जो एसएसटी नाका प्रभारी जयप्रकाश पाठक द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर, उन गोविनद सिंह तोमर, बेताल सिंह, बजबिहारी जाट, रंजोर रावल की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement