पहले से आपत के मारे किसानों को थमा रहा था नकली खाद, रफादफा करने का प्रयास ,शिकायत के बाद लाईसेंस निरस्त

पिछोर। खबर जिले के पिछोर क्षेत्र से आ रही है। जहां पहले से की अतिबृटि की मार झेल रहे किसानों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां पहले तो किसानों के साथ बारिश ने मार कर दी। पकी फसल पर गिरे पानी ने फसल को पूरी तरह से वर्बाद कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की बात तो कही। परंतु अभी तक प्रशासन सर्वे कर इन्हें कोई सहायता राशि उपलब्ध नहीं करा पाया। अब दूसरी और हालात यह बन गए है कि ​जिले में किसानों को खाद माफिया लूट रहे है।

अब तक पिछोर तहसील क्षेत्र में नकली खाद के कई मामले सामने आ चुके है इसकी शिकायत भौंती थाना सहित एसडीएम पिछोर से भी दर्ज कराई जा चुकी है। ऐसी ही नकली खाद की शिकायत को लेकर इमलिया गांव के किसान एक जुट होकर पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस जा रहे थे जहां रास्ते में ही किसानों को रोककर नकली खाद के मामले को रफादफा करने की कोशिश खाद वितरण केंद्र के व्यापारी द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार इमलिया गांव के रहने वाले किसान अशोक कुमार लोधी ने बताया कि उन्होंने भौंती नगर के रामनिवास गुप्ता के खाद वितरण केंद्र से खाद खरीदी थी उस खाद को उनके द्वारा सरसों के खेतों में डाल दिया गया परंतु जिस प्रकार से सरसों की फसल अंकुरित होनी थी उसमें किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं हुआ। खाद को जांचा तो खाद में कंकड़ युक्त काली मिट्टी मिली हुई थी जिससे उनकी होने वाली फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जब इसकी शिकायत करने में अपने गांव के अन्य किसानों के साथ पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस आ रहे थे तभी बीच रास्ते में खाद व्यापारियों ने रोक लिया और मामले को रफा-दफा करने की बात की गई।

मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने बताया कि किसानों को बीच रास्ते में खाद व्यापारी के द्वारा रोक कर रखा हुआ था उन्हें मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा था जिसके बाद किसान पिछोर के कृषि विभाग के ऑफिस पहुंच सके हैं किसानों ने नकली खाद की शिकायत संबंधित अधिकारियों को दर्ज कराई।

लाइसेंस सस्पेंड
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला शिवपुरी के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि भौंती नगर के मैसर्स बरहा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनिवास बरिहा को एक नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा था परंतु आज दिनांक तक उनके द्वारा स्पष्टीकरण पेश नहीं किया गया जिन किसानों के द्वारा खाद मैसर्स बरिहा ट्रेडर्स से ली गई थी उनका सैंपल प्रयोगशाला में भेजा गया है परिणाम आने के बाद मामला दर्ज भी किया जा सकता है परंतु स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर मैसर्स बरिहा ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *