लिपाई पु​ताई के लिए मिट्टी लेने गई 8 साल की मासूम बालिका, खदान धसकी, घायल

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम अटरूनी कंचनपुरा में मिट्टी की खदान धसकने से हादसा घटित हो गया। इस हादसे में एक 8 वर्षीय बालिका दीपा पुत्री शिशुपाल आदिवासी मिट्टी में दबने से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालिका दीपावली के चलते घर में लिपाई-पुताई के लिए गांव के अन्य बच्चों के साथ मिट्टी खोदने गई थी, तभी खदान का एक हिस्सा धसक गया और उसमें दीपा दब गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम अटरूनी कंचनपुर की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका दीपा पुत्री शिशुपाल आदिवासी अन्य बच्चों के गांव के वाहर मिट्टी की खदान पर मिट्टी खोदने गई हुई थी जब सभी बच्चे मिट्टी खोद रहे थे इसी दौरान मिट्टी की खदान का एक हिस्सा ढह जाने से हादसा घटित हो गया। 8 वर्षीय बालिका दीपा मिट्टी में दब गई।

इसकी सूचना अन्य बच्चों ने दीपा के परिजनों को दी मौके पर पहुँचकर परिजनों ने बालिका को मिट्टी से बाहर निकाला, बालिका को पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बालिका के पिता ने बताया कि दीपा के सिर में चोट आई है साथ ही उसका एक पैर भी फ्रेक्चर हुआ है। बालिका का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *