शहर से नही जा पा रहा कट्टी कल्चर: गर्मी आने से पहले ही जब मन होता है फूट जाती है सिंध,कलेक्टर बोले शहर में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रहे

शिवपुरी। अभी शिवपुरी में गर्मी की शुरूआत हुई है। भरे त्यौहार में सिंध 4 दिन तक फूटी रही। जिसके चलते त्यौहार में पानी के लिए हाहाकार देखने को मिली। लगातार शहर में सिंध के फूटते ही पानी के लिए हाहाकार मच जाती है। इसे लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने आज नगर पालिका और पीएचई के अधिकारीयों की बैठक लेते हुए शहर में पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रखने के आदेश दिए। शिवपुरी में प्रयास यह रहा कि शिवपुरी से कट्टी कल्चर खत्म हो जाए। परंतु इन भ्रष्टाचारीयों के आशीर्वाद से शहर में कट्टी कल्चर खत्म नहीं हो पा रहा है।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नगर पालिका द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जाए जिसका नंबर प्रसारित करें। शहर में जहां कहीं समस्या होगी आमजन कंट्रोल रूम पर पेयजल संबंधी अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शहर में मड़ीखेड़ा की लाइन से पानी की सप्लाई होती है। अक्सर लाइन फूटने आदि के कारण पेयजल सप्लाई बाधित होती है। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए हैं एक टीम बनाई जाए जो इसी पर ध्यान देगी।

जिसमें उप यंत्री सहित स्थाई स्टाफ लगाया जाए जो मड़ीखेड़ा सप्लाई लाइन का काम देखें। उसके अलावा जहां कहीं ट्यूबवेल से पानी सप्लाई होता है। यदि कहीं ट्यूबवेल खराब है उनको भी रिपेयर कराया जाए। ऐसे क्षेत्र भी आते हैं जहां मड़ीखेड़ा की लाइन और ट्यूबवेल की पहुंच नहीं है यहां पानी की विशेष समस्या रहती हो वहां टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था की जाए। पाइपलाइन टूटने लीकेज आदि पर ध्यान दिया जाए। गर्मी के समय में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने का हमारा उद्देश्य है। इसलिए पूरी टीम सक्रिय होकर काम करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *