चचेरी बहन के साथ कुएं से पानी भरकर लौट रही थी 17 साल की किशोरी, रहीश खान ने कर दी गंदी हरकत,FIR

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टोडा पिछोर गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने गंदी हरकत करने का प्रयास किया है। किशोरी का आरोप है कि यह घटना आरोपी ने उस समय की जब वह अपनी चचेरी बहन के साथ कुएं से पानी भरकर लौट रही थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए टोडा पिछोर की रहने वाली 17 साल की किशोरी ने बताया सोमवार की शाम वह अपनी चचेरी बहन के साथ कुएं से पानी भर कर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के रहीश खांन पुत्र सलीम खान उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा।
जब इसका विरोध किया तो सलीम ने धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसके हाथ पैर में चोट आई है। पीड़िता ने आज गुरुवार को करैरा थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रहीश खांन पुत्र सलीम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
