इंदरगढ का महेश देशी कट्टा और 2 जिंदा राउण्ड लेकर घूम रहा था, कुसुम गोयल ने दबौच लिया

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषुपरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सुभाषुपरा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा राउण्ड बरामद किए है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये क्षेत्र के गुंडा बदमासों एवं आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसके चलते थाना सुभाषपुरा कुसुम गोयल ने आज आरोपी महेश आदिवासी पुत्र प्रभु आदिवासी उम्र 36 साल निवासी ग्राम इंदरगढ़ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के साथ गिरफ्तार धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, समस्त कार्यवाही मे हमराही फोर्स की अहम भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, अरविन्द सगर, महेश दत्त शर्मा,अभय सिंह,प्रशांत गुर्जर, रविन्द्र शर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा,प्रीति राठौर,अर्जुन सिंह, सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।
