रात में दुकान खोलकर सामान देने आई 19 वर्षीय युवती,तीन आरोपी उठाकर ले गए, रात भर RAPE किया और सुबह छोड गए

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के सोनीपुरा से आ रही है। जहां बीते 12 अक्टूबर की रात्रि में एक युवती को अपनी दुकान पर सामान देने आना मंहगा पड गया। युवती शादी के बाद अपने मायके में आई थी। जहां मां की किराने की दुकान पर सामान देने चली गई थी। तभी तीन आरोपीयों ने युवती का अपहरण कर उसके साथ रात भर रेप किया। उसके बाद आरोपी सुबह युवती को बस स्टेण्ड पर छोडकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
क्या था मामला
दरअसल बीते 16 अक्टूबर को एक 19 वर्षीय युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी ससुराल कोलारस क्षेत्र में है वह अपनी ससुराल से मायके आई थी। बीती 12 अक्टूबर को आरोपी धर्मेन्द्र छीपा उसकी मां की किराने की दुकान पर सामान लेने आया। जिसपर युवक ने आवाज लगाई तो मां ने बेटी को सामान देने भेज दिया।
युवती ने बताया है कि जैसे ही वह दुकान में पहुंची तो धर्मेन्द्र छीपा आया और उसने कहा कि हमें पुड़िया दे दो। जिसपर युवती पुडिया देने लगी तभी पीछे से आरोपी दीवान परिहार और मोनू धाकड दो बाईकों से आ गए। और युवती का मुंह बंद कर उसे बाईक पर बिठाकर ले गए। तीनों युवती को लेकर किसी अनजान जगह पर एक कमरे पर पहुंच गए।
युवती ने बताया है कि उसके बाद आरोपीयों ने कमरे में ले जाकर उसे पटक दिया,और उसे पानी जैसा कुछ पिला दिया जिससे में बेहोश हो गई। उसके बाद बलात्कार किया गया। पीडिता ने बताया कि उसके आरोपी रात भर उसके साथ रेप करता रहा। इसके साथ ही पीड़िता का कहना है बाकी उसके दोनों दोस्त रातभर पहरेदारी करते रहे।
उसके बाद आरोपी सुबह करीब 7 बजे धर्मेन्द्र ने मुझे पोहरी बस स्टेंड पर छोड गया वहां पीडिता को उसके दादाजी मिल गए। जिसपर आरोपी दादाजी को भी धमकी देते हुए फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए और बयानों के बाद आरोपीयों के खिलाफ धारा 376 2 एन 506 हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।