बीच शहर में गैस पाईप लाईन से रास्ता खोदकर भूल गए,पब्लिक परेशान

शिवपुरी। शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी से लोगों को परेशान कर रहा है। शहर के तुलसी नगर राघवेंद्र नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर पाइप लाइन के लिए खुदाई कर दी गई है। जिससे सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है।

लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने खुदाई के बाद गड्डों को बंद नहीं किया जिसे कई दिन बीत गए हैं। ऐसी स्थिति में कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। तुलसी नगर के नागरिकों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार सिर पर है। अब उन्हें बाजार जाने सहित घर पर रिश्तेदार बुलाने में दिक्कत आ रही है

लोग यहां अपने घरों और बाहर सफाई करते हैं वहां ठेकेदार ने मिट्टी के ढेर लगा दिए हैं। जिससे गंदगी हो रही है। वहीं गड्डों में गिरकर चोटिल होने की भी संभावनाएं बन गई हैं। जबकि ठेकेदार को नगर पालिका ने इस शर्त पर खुदाई की अनुमति दी थी

कि वह खुदाई के बाद सड़क को पूर्व की स्थिति में करके देगा। लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *