हिस्ट्रीशीटर बदमाश बलवीर उर्फ बल्ला की हत्या: सडक पर मिली सिर कुचली लाश, 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहाँ एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। युव​क की लाश खून से सनी हुई मिली है। पुलिस का कहना है कि म्रतक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। बता दें कि इस हत्या का संदेह गांव के ही 4 लोगो पर जताया है बताया गया है कि फॉरेस्ट की जमीन के अतिक्रमण का विवाद भाई की हत्या का कारण बना है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज कर अज्ञात आरोपी खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिमलार गांव में निवास करने वाले बलवीर सिंह यादव की लाश आज गांव के सड़क किनारे मिली है। मृतक के छोटे भाई जगदीश यादव ने बताया कि हमने फॉरेस्ट की जमीन पर गेहूं की फसल की है और खेत में गेहूं कटे पडे है इस कारण में और मेरे बडे भाई बलवीर यादव खेत पर ही फसल की रखवाली करने के लिए रात में रुकते थे आज की रात 11 बजे में जब खेत पर पहुंचा तो बडे भाई बलवीर ने मेरे से कहा कि तू मेरे लिया खाना नही लाया। मैने कहा भाई तुमने शाम को ही खाना खाया है इस कारण नहीं लाया,वह मेरे से खाना खाने की कहकर रात मे ही खेत से घर के लिए निकल गया था,रात मे खेत पर बलवीर नही लौटा तो मैं यह सोचकर सो गया था कि वह घर ही सो गया होगा।

जब सुबह मुझे सूचना मिली कि बडे भाई बलवीर की लाश सड़क किनारे पडी है मौके पर जाकर देखा तो बलबीर के सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान व घाव और जमीन पर खून पड़ा हुआ था। यह भी बताया जा रहा है कि बलवीर रात में अपने घर नहीं पहुंचा था मौके पर पहुची पुलिस ने पंचनामा बनाकर बलवीर की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर खनियाधाना अस्पताल में पीएम के लिए भिजवा दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी वही खनियांधाना पुलिस का कहना है कि मृतक बलवीर यादव खनियाधाना थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था जिस पर हत्या,लूट,डकैती सहित कई संगीन अपराध पंजीबद्ध है। बलवीर की हत्या की वजह सरकारी जमीन पर कब्जा या फिर प्रेम प्रसंग के चलते होना बताई गई है। इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है। बता दें कि मृतक की शादी नहीं हुई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *