जिला अस्पताल में मोबईल चोर को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल: चोरी के 3 मोबाईल बरामद

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से है। जहां बीते रोज अस्पताल में मोबाईल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा है। चोर अटेंडर का मोबाइल चोरी कर भागते वक्त पकड़ा गया। चोर के पास से चोरी के दो और अन्य मोबाइल भी अस्पताल चौकी पुलिस ने बरामद किए। बता दें कि उक्त चोर ने पूर्व में किया चोरी के मोबाइल बाहर किसी रोटी बनाने वाली महिला के पास रख दिए थे। चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बंटी नामदेव निवासी पिपरागांव पिछोर ने बताया कि उसकी परिवार की एक महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने अपना मोबाइल चार्ज पर लगा दिया था। इसी दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया था। गनीमत रही कि उसे मोबाइल चुराते वक्त दो अन्य लोगों ने उसे देख लिया था।

उक्त चोर की तलाश कर चोर को पकड़ लिया। जब पुलिस की मदद चोर से सख्ती से पूछताछ की गई थी। उसने मोबाइल को बाहर रोटी की दुकान लगाने वाली महिला के पास मोबाइल को रख दिया था।

बता दें कि चोर के पास चोरी के दो अन्य मोबाइल भी बरामद हुए हैं। हालांकि बंटी नामदेव ने मोबाइल मिलने के बाद चोरी की शिकायत दर्ज नहीं की। लेकिन कोतवाली पुलिस ने चोर को शांति भंग की धाराओं उसे जेल भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *