रेलवे ट्रेक पर मिला अधैड का शव,अशोकनगर का रहने बाला है 55 वर्षीय मदनलाल

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अधेड़ का शव दीघोद गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त शुरू कर दी थी।

बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि मृतक के शव की पहचान अशोकनगर जिले के नईसराह थाना क्षेत्र के राओसर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मदन लाल पुत्र खच्चु राम जोगी के रूप में हुई है। मृतक की गुमसुदगी नईसराय थाने में दर्ज थी। मृतक के परिजनों ने मृतक को मानसिक विक्षिप्त बताया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *