एक तरफा प्यार में पागल मजनू: ना​बालिग शादी के लिए तैयार नहीं तो INSTAGRAM पर फर्जी ID बनाकर फोटो बायरल कर दिए, अब जेल में

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इस मामले में मामला महिला से जुडा होने के चलते पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल करैरा पुलिस को इस मामले में आरोपी को गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार बीते रोज एक नावालिग बालिका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि उसके नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक इंस्टा आईडी व फेसबुक आई0डी0 बनाकर प्रार्थिया की सहमति के बिना प्रार्थिया के पर्सनल फोटो आईडी अपलोड कर दिए है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को इस मामले में कार्यवाही के लिए आदेशित किया।

जिसपर से पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ नाबालिग किशोरी की शिकायत पर धारा 354डी भादवि, 66सी,66डी आईटी एक्ट, 7/8 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उसके बाद पु​लिस ने सायबर सेल की मदद से जब जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त आरोपी सुरेन्द्र रजक पुत्र नारायणदास रजक निवासी टीला करैरा के नाम पर है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने इस आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसपर से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबौच लिया। जिसपर से युवक का मोबाईल जप्त कर पूछताछ की तो आरोपी ने एकतरफा प्यार के चलते युवती द्धारा सहमति नहीं देने पर इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *