4- 4 साल की सजा में जमानत पर रिहा होकर आए बदमाशों ने ढाबा संचालक से मांगी रंगदारी,2 दिन बाद फिर जाना पढा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपी चार दिन पहले ही एक पुराने मामले में सजा के दौरान जमानत पर जेल से बाहर आए ​थे और बाहर आते ही उन्होंने अपना रूतवा कायम रखने के उद्देश्य से ढाबा संचालक से रंगदारी दिखाते हुए शराब के लिए पैसे मांगे थे। इस मामले की शिकायत ढाबा संचालक ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस ने इस आरोपीयों को फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पीडित ढाबा संचालक धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश प्रजापति उम्र 28 साल निबासी जीतू ढाबा के पीछे करैरा ने करैरा ​थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने घर के पास था तभी करैरा के अमजद खांन व भोला पण्डित आये और मुझसे शराब पीने के लिये 500 रुपये मांगे मैने कहा कि मेरे पास नही है सोई दोनो लोग मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो दोनो ने मेरी लात घूसो से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 327,323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले को लेकर जब पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड को जानकारी लगी कि उक्त आरोपी आदतन अपराधी है और यह जमानत पर बाहर आए है यह इस तरह से चुनाव में किसी बडी बारदात को अंजाम दे सकते है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तत्काल थाना प्रभारी को आदेशित किया कि उक्त दोनों आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करें।

तभी करैरा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि उक्त दोनों आदतन अपराधी करैरा के रौनक ढाबा पर हंगामा कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अमजद पुत्र शकील खांन उम्र 43 साल नि0 काली माता मंदिर के पास करैरा और भोला उर्फ असीम भार्गव (पण्डित) रामस्वरूप भार्गव उम्र 43 साल नि0 न्यू कालोनी करैरा को दबौच लिया।

पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त दोनों अपराधी आदतन है। और वह दो दिन पहले ही देहात थाना शिवपुरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार होने के बाद माननीय न्यायालय द्धारा 4 4 साल के लिए जेल भेजे गए थे। परंतु उन्हें माननीय न्यायालय द्धारा कुछ दिनों की बेल दे दी थी। जेल से निकलने के महज दो दिन बाद ही आरोपीयों ने फिर से बारदात को अंजाम दिया। जिसपर से पुलिस ने उन्हें जेल से छूटने के दो दिन बाद फिर से जेल भेज दिया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, कलेस्तुस लकडा , शैलेन्द्र सिह चौहान , सुवोध टोप्पो , राजेन्द्र यादव,सोनू श्रीवास्तव,सतेन्द्र सिकरवार,संदीप चौहान, गजेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *