मुझसे शादी करो या 2 लाख रूपए देदो बरना तुझे बर्बाद कर दूंगा: INSTAGRAM पर ID बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है आरोपी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां रहने वाली एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उसे ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे परेशान युवती ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले के नवागत एसपी अमन सिंह राठौड़ को शिकायत दर्ज कराते हुए ब्लैकमेलर का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर बताया यह कि उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अजात ब्लैकमेलर मेरे फोटो डाल रहा है। मेरी आईडी पर एक लड़के की फोटो डालता है और बोलता है कि तुझे इससे शादी करना पडेगी। बोल रहा है कि मेरे से या तो शादी करो नहीं तो मुझे 2 लाख रुपये दे दो नहीं तो में तेरी फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा।

युवती ने बताया कि आरोपी ब्लैकमेलर दवारा मोबाइल नंबर कई नम्बरों से लगभग जुलाई 2023 से बार बार फोन लगाता आ रहा है और बोलता है कि तुझे एवं तेरे परिवार वालो को जान से मार दूंगा और अगर तू घर से बाहर निकली तो तेरे ऊपर तेजाब डाल दूंगा, और यदि तू करैरा या कहीं बाहर पढने के लिये जाती है तो तुझे यहीं पर मार डालूंगा। और मेरा तुम लोग कुछ नहीं विगाड पाओगे और यदि तुमने पुलिस थाने में रिपोर्ट की तो मेरा कुछ नहीं होगा तुम ही फसोगी।

युवती ने बताया कि अज्ञात ब्लैकमेलर मुझ पर एवं मेरे परिवार वालों पर नजर रखे हुये है मैसेज एवं फोन पर बोलता है कि मैं तेरे ऊपर एव तेरे परिवार वालो पर हर पल नजर रखे हुये हैं। मुझे एक एक खबर मिलती है कि एवं तेरे परिवार वाले क्या कर रहे है कहाँ जा रहे है। युवती ने बताया कि पूर्व में कई बार संबधित थाने पर कई शिकायत की किंतु आज दिनाक तक कोई सुनवाई नहीं हुई यदि अभी भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो उसके पास आत्म हत्या करने के अलावा कोई विल्प नहीं बचा है। इसके बाद पीड़ित युवती ने बीते रोज पुलिस अधीक्षक से मदद की गु​हार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *