इरफान खांन ने 16 साल की नाबालिग को LOVE में फंसाया: शादी का झांसा देकर ऐंठे 8 लाख

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 16 साल की नबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे 8 लाख रूपए ऐंठ लिए है। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया और उससे लगातार रूपए वसूलता रहा। इतना नहीं युवतीे के मना करने पर आरोपी नाबालिग को उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी देता था। इसकी शिकायत पीडित की मां ने देहात थाने में दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि 12 साल की उम्र में अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ने आरोपी युवक के घर भेजते थे। जहां आरोपी की बहन कोचिंग चलाती थी। इसी दौरान ट्यूशन पढ़ने वाली युवती की शादी होने के बाद ट्यूशन बंद हो गई। लेकिन उस परिवार से मिलना जुलना होता रहा। युवती के भाई इरफान ने ट्यूशन के वक्त से ही बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाना शुरु कर दिया।

महिला का कहना है कि उन्होंने 3 लाख 50 हजार की फसल बेची थी और पहले के पैसे सहित करीब 8 लाख रूपए जो अलमारी में पोटली बांधकर रखे थे। मंगलवार को देखा तो पोटली से पैसे गायब थे। इसकी ​सूचना परिजनों ने देहात थाने में दी।

नाबालिग की मां ने बताया कि घटना के बाद बीते रोज बेटी ने बताया कि इरफान खान ने बहला फुसलाकर धीरे-धीरे करके 8 लाख रूपए निकलवा लिए हैं। इरफान 6-7 माह पहले जेल से छूटकर आया था। तभी से बेटी पर दबाव बना रहा था। मां, पिता व भाई को मारने की धमकी देता था। कहता था कि भागकर शादी कर लेंगे। इसलिए पैसे निकलवाता रहा। पुलिस ने मां की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *