घर पर चस्पा दिया घर से बाहर निकलने का पर्चा: FIVE STAR कंपनी की SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां फाइव स्टार कंपनी के एजेंट एवं बैंक मैनेजर पर कार्रवाई करने की मांग की है। लोन देने बाली इस कंपनी पर कोरोना काल में मिलने बाली राहत को जबरन बसूलने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कुलवंत सिंह सरदार पुत्र मलकियत सिंह निवासी वार्ड नंबर 16 गौशाला थाना देहात ने आज एसपी को आवेदन देकर बताया कि फाइव स्टार विजनेस फाइनेंस शिवपुरी ब्रांच से होम लोन लिया था। जिसका भुगतान नियमित जमा किया गया, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस शिवपुरी में कोरोना काल के समय में भारत सरकार द्वारा बैंकों द्वारा और प्राइवेट बैंकों द्वारा भी आम लोगों को राहत राशि और ऋण राशि वसूली के लिए सभी एजेंट को सख्त निर्देश दिए थे फिर भी जबरन रूप से हितग्राही से वसूली की गई।
एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि कंंपनी द्वारा उसके घर के बाहर निकलने का पर्चा चस्पा दिया है। और घर से निकलने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने आज एसपी को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग है।