NDPS के मामले में फरार चल रहे आरोपी धर्मेन्द्र को शिवपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराए जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुवे की टीम द्वारा आज माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 21/2019 के स्थाई वारंटी धर्मेन्द्र राठौर पुत्र मोहन राठौर उम्र 35 साल निवासी राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, आदित्य राजावत, बृजेन्द्र रावत, ओमकार मिश्रा, रामभरत सिंह की अहम भूमिका रही।