अपाचे से आए बदमाशों ने कट्टा दिखाकर स्पंदना कंपनी के रिकवरी एजेंट से लूट लिए 30 हजार,SP से शिकायत

शिवपुरी। जब से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने चार्ज संभाला है तब से वह लगातार पुलिस को टाईट करने का प्रयास कर रहे है। वह क्षेत्र में लगातार सभी थाना प्रभारीयों को सक्रिय रहने और कार्यवाही करने के लिए आदेशित कर रहे है। परंतु उसके बाद एक के बाद एक तीन लूट की बारदातें यहां हुई है। पहली लूट की बारदात का खुलासा फिजीकल पुलिस ने कर लिया है। परंतु दो मामलों में तो पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है।
इसी के चलते आज एक फिर बारदात हुई है। जिसमें अपाचे बाईक से आए बदमाशों ने फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है। स्पंदना कंपनी के रिकवरी एजेंट बृजेंद्र यादव पुत्र श्री हिरदेश यादव निवासी बड़ोदिया तहसील बदरवास जिला शिवपुरी ने बताया कि वह अपने साथी माखन अहिरवार पुत्र श्री राम सिंह अहिरवार निवासी ग्राम बम्मनखिरिया तहसील मुगावली जिला अशोकनगर के साथ 9 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे सिरसौद मारोरा से कलेक्शन 29,750 रुपए बैग में लेकर आ रहा था।
तभी कुछ अज्ञात लोगों ने अपाचे बाइक से पीछा किया और मधुबन होटल के पास अज्ञात लोगों ने गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। साथ ही कट्टा दिखाकर बैग लेकर भाग गए। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई वहीं आज सुनवाई न होने के चलते एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।