पिता के साथ बाईक से सेसईपुरा जा रहा था पारस जनरल स्टोर का संचालक लाली जैन,ट्रैक्टर ने रौंद दिया,पिता की हालात गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी कराहल रोड से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक पिता पुत्र को रौंद दिया। जिससे पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पिता की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी में पारस जनरल स्टोर के संचालक लाली जैन आज अपने पिता के साथ बाईक पर सबार होकर पोहरी से सेसईपुरा जा रहे थे। तभी जेल के पास में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता पुत्र को रौंद दिया। जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर का भी संतुलन विगड गया और वह भी वहां पलट गया। इस मामले में पुलिस ने पिता को मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement