चुनाव को लेकर अर्लट मूड पर प्रशासन: SDM ने ली सेक्टर ऑफिसर और थाना प्रभारीयों की बैठक

शिवपुरी। कलेक्टर तथा निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी जेपी गुप्ता ने पिछोर खनियाधाना के 31 सेक्टर अधिकारियों सहित सभी थानों के थाना प्रभारियों की निर्वाचन संबंधी एक आवश्यक बैठक एसडीएम कार्यालय पिछोर में ली, जिसमें पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, रामनरेश आर्य, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा प्रत्येक सेक्टर अधिकारी से मतदान केंद्रों के बारे में समीक्षा की गई एवं मतदान केंद्र पर होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। पानी की व्यवस्था, शौचालय, भवन की स्थिति, विद्युत आदि की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं बनी हुई हैं उन्हें एक प्रतिवेदन में लिखकर भेजें। प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करें।
ग्रामों में भ्रमण के दौरान कई ग्राम ऐसे भी होते है जहां पर कुछ व्यक्ति प्रभावशाली, दबंग तथा अपराधी प्रवृत्ति के होते है जो गांव के लोगों पर दवाव बनाकर रखते हैं तथा मतदान करने में माहौल खराब करते है। ऐसे लोगों की जानकारी भी दें तथा थाना प्रभारियों को सूचित करे। वहां के लोगों शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करे। इस बार मतदान का प्रतिशत अच्छा होना चाहिए। इसके लिए ग्रामाें में प्रचार प्रसार भी कराएं। साथ ही युवा वर्ग में मत प्रतिशत शत प्रतिशत स्थिति में हो। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने सभी सेक्टर ऑफिसर को जानकारी देते कहा कि जहां भी कोई भी समस्या आपको आती हैं, थाना प्रभारियों को बताए।