चुनाव के चलते स्थाई वारंटियों की धरपकड जारी,करैरा ने 3 तो कोतवाली ने एक को पकडा

शिवपुरी। चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मूड में आ गई है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने पूरे जिले की पुलिस को टाईट करते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये सभी थाना प्रभारीयों को दिए है।

इसी के चलते आज माननीय न्यायालय करैरा द्वारा जारी फरार स्थाई वारंटी आकाश पुत्र परमा माहौर उम्र 25 साल नि0 झीगरा मोहल्ला शिवपुरी जो प्रकरण क्रमांक 1824/15 में करीब 09 साल से फरार चल रहा था तथा स्थाई वारन्टी हमीद पुत्र छोटे खांन उम्र 50 साल नि0 सईसपुरा शिवपुरी थाना फिजीकल जिला शिवपुरी जो प्रकरण क्रमांक 400845/16 में करीब 08 साल से फरार चल रहा था। उसके साथ ही स्थाई वारंटी मायाराम पुत्र भागीरथ साहू उम्र 27 साल निवासी वार्ड न.15 फिल्टर रोड करैरा जो प्रकरण क्रमांक 1738/15 धारा 138 एनआई एक्ट में करीब 09 साल से फरार चल रहा था, तीनो स्थाई वारन्टियों को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रवीण त्रिवेदी, अभयराज सिंह,राजेन्द्र सिंह यादव, चन्द्रशेखर मीणा, हरेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुये कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा आज स्थाई वारंटी अमरसिंह जाटव पुत्र प्रेमसिंह जाटव उम्र 50 साल नि0 बडोदी शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, आदित्य राजावत, दीपक पलिया, बृजेन्द्र रावत, ओमकार मिश्रा, रामभरत सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *