नशे में धुत्त होकर हाईवे पर ट्रक चला रहा था ड्रायवर: अनियंत्रित होकर पलट गया,डीजल को भरकर ले जाने लगे लोग

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज शाम एक ट्रक के ड्रायवर ने नशे की हालात में तेज रफ्तार में ट्रक को चलाते हुए ट्रक को पलटा दिया। जिससे ट्रक के टैंक में भरा डीजल रोड पर फैलने लगा। इस घटना के बाद ड्रायवर मौके से भाग गया। ट्रक को पलटा देख लोग इसमें से डीजल भरकर ले जाने लगे।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव के पास आगरा-बंबई फोर लेन हाईवे पर हिवपुरी से गुना की ओर जा रहा ट्रक (HR38Z3969) अज्ञात कारणों के चलते पलट गया। ट्रक पलटने के बाद मामूली घायल हुआ। ड्राइवर और उसके साथ एक अन्य युवक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया।
बताया गया है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था। ट्रक लहराकर चलाने के दौरान ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद कुछ लोग ट्रक से फैले डीजल को भरने में जुट गए। ट्रक अनाज से भरा बताया गया है। कोलारस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
