पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक के साथ की मारपीट

शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के बिनेगा गांव से आ रही है जहां बीती रात्रि 9 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद का मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अनिल धाकड़ अपने खेत से सरसों भर कर घर आ रहे थे तभी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जब वह घर पहुंचे तो घर के सामने ही पुरानी रंजिश के चलते शिवकुमार रावत और राजकुमार रावत ने रोक लिया और गाली-गलौज कर दी साथ ही मारपीट भी कर दी इस घटना का वीडियो भी फरियादी के घर बालों द्वारा बनाया गया।
इसका वीडियो भी सतनबाड़ा थाना पुलिस को दिया गया है। घटना के बाद रात्रि 10 बजे अनिल धाकड़ थाने पहुंचे जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है और वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरु कर दी है।