सोने चांदी के जेबर लेकर 3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई,दस्तावेज भी साथ ले गई

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां चकनौहरी गांव से 5 दिन पूर्व 3 बच्चों की मां 25 वर्षीय विवाहिता घर से सोने चांदी के आभूषण नगदी और घर में रखे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज समेट कर पड़ोस में रहने वाले प्रेमी संग फरार हो गई। इस दौरान महिला 2 बच्चों को भी अपने साथ ले गई। पति शाम को खेत से लौट कर घर पहुंचा तब उसे घटना का पता चला तो उसके होश उड़ गए। पत्नी दो बच्चों के साथ ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी समेट कर ले गई।
जानकारी के अनुसार मस्तराम कुशवाह निवासी चक नौहरी ने बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले राई रोड़ की रहने वाली मनीषा कुशवाहा के साथ हुई थी। इस शादी से उसे दो लड़की और एक लड़का है। बीते रविवार को उसकी पत्नी अचानक दो बच्चों और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण नगदी रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर गायब हो गई। पति ने पत्नी को सब जगह तलाश किया लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तब उसने गुरुवार को पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
पति ने बताया कि पत्नी के लापता होने पर उसने खोजने का प्रयास किया तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी को पड़ोस में ही रहने वाला विकल कुशवाह अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मस्तराम कुशवाह ने गुरुवार को कोतवाली थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।