कल ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के चलते पोहरी चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड इतने समय के लिए रहेगा बंद,यह है रूट डायर्वसन प्लान

शिवपुरी। कल शिवपुरी में रेलवे क्रॉसिंग पर आवर ब्रिज का भूमि पूजन करने आ रहे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायर्वशन प्लान किया है। जिसके चलते अब रेलवे आवर ब्रिज के भूमिपूजन को ध्यान में रखते हुए दोपहर 1 बजे से 4: 30 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग का रूट समस्त प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
श्योपुर एवं पोहरी की और से आने बाली बसें रेल्वे क्रॉसिंग के पहले रूकेगी। एवं ग्वालियर व गुना से आने बाली बसे सबारियों का परिवहन ग्वालियर नाका से करेंगी। बस स्टेण्ड से पिछोर नरवर जाने बाली बसें उपरोक्त प्रतिबंधित अवधि में यात्रियों से परिवहन हेतु नक्षत्र गार्डन के पास स्थिति ग्राउण्ड का उपयोग करेगी। इसके साथ ही शहर बासियो के लिए दोपहर 1 बजे से 4: 30 बजे तक पोहरी चौराहे से रेल्वे क्रॉसिंग तक वाहन पूर्णत: प्रतिवंधित रहेगें। यातायात पुलिस ने आम पब्लिक से बीआईपी आगमन में सहयोग की अपील की है।