3 माह पहले पुलिस को देखकर शराब से भरी बुलेरो को लेकर भागा था चालक,गाडी को छत्री की बाउंड्री में घुसाकर भाग गया था, दबौच लिया

शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 3 माह से पुलिस को चकमा दे रहे एक युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी बीते 3 माह पहले अपनी बुलेरो कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर इस गाडी को रोका। जिसपर से आरोपी कार को लेकर भाग गया। जहां जाकर देखा तो यह गाडी छत्री की बाउंड्री में घुसी हुई मिली और आरोपी फरार हो गया था। उसके बाद से पुलिस लगातार 3 माह से आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस ने आज दबौचने में सफलता प्राप्त कर ली है।

जानकारी के अनुसार बीते 21 दिसम्बर 2023 को फिजीकल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बुलेरो कार से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने भरतीय विद्यायल के पास चैकिंग लगाई। सभी ग्वालियर वायपास की और से पुलिस को मुखबिर द्धारा बताई गई गाडी आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर उक्त आरोपी कार को लहराते हुए भगाकर ले जाने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उक्त गाडी भूत पुलिया के पास छत्री की बाउंड्री में घुसी हुई मिली।

इस दौरान आरोपी फोन पर बोल रहा था कि भौंती बाले संजू पंडित को फोन लगाकर बता दो कि उसकी गाडी पुलिस ने पकड ली। पुलिस ने जब बुलेरो गाडी की तलाशी ली गई तो उसमे 16 पेटी देशी प्लेन शराब भरी हुई पैक थी एवं 195 क्वाटर देशी प्लेन शराब के खुले गाडी में डले थे जिनकी कीमती करीब 1.70,000 रूपये की जो मौके जप्त किये गये थे आरोपीगण के विरूध्द अप.क्र. 316 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया उक्त प्रकरण का फरार आरोपी धर्मेन्द्र साहू पुत्र संग्राम साहू उम्र 34 साल निवासी फिल्टर रोड करैरा शिवपुरी आज भूत पुलिया के पास शिवपुरी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।

इस सराहनीय काम में थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, देवेन्द्र शर्मा सउनि बलवीर सिंह कौरव, विजय मीणा, शकील खाँन, प्रेम सिंह रावत, ब्रजदास धाकड की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *