घोसीपुरा की 24 साल की युवती को लेकर भाग गया कृष्णपुरम का अजय रावत,भाई ने लगाई SP से गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक परिवार ने अपनी बेटी को कृष्णपुरम कॉलोनी के एक युवक द्धारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों का आरोप है कि उक्त युवक को पुलिस नहीं पकड रही ​है। जिसके चलते उसकी युवती के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए 24 वर्षीय युवती निवासी घोसीपुरा ​थाना फिजीकल के परिजनों ने बताया है कि उसकी 24 वर्षीय बहन बीते 5 मार्च को घर से फार्म भरने की की कहकर निकली थी। परंतु उसके बाद वह बापस नहीं लौटी। परिजनों का आरोप है कि उक्त युवती की फोन बात कृष्णपुरम के अजय रावत से होती थी। जिसके चलते अजय रावत उसकी बहन ​को भगाकर ले गया है। पीडित भाई का आरोप है कि अजय रावत उसकी बहन के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है। जिसके चलते पीडित भाई ने पुलिस अधीक्षक से बहन को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *