तीन दिन से घर से गायब है लाईनमैन कालीचरण,कही दिखें तो यहां करें संपर्क…

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से बीते 3 दिन से बिजली विभाग का पूर्व आउटसोर्स लाईनमैन गायव हो गया है। इस लाईनमैन ने 4 माह पहले नौकरी छोडी थी। उसके बाद वह रन्नौछ में ही रह रहा था। परंतु बीते तीन दिन से 50 साल के कालीचरण राठौर का कोई भी अता पता नहीं चल पा रहा है।
काली चरण राठौर के भतीजे उदय राठौर ने बताया कि 11 मार्च को उसके चाचा घर से दोपहर करीब 12 बजे निकल गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौट कर नहीं आए हैं। उनकी रिश्तेदारी सहित हर जगह तलाश करने में परिजन लगे हुए हैं लेकिन आज तीन दिन गुजर जाने के बाद भी उसके चाचा कालीचरण राठौर का कोई सुराग नहीं लग सका है। अगर यह युवक किसी को कही दिखाई दे तो पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101055 पर संपर्क कर सकते है।
Advertisement