अब 14 मार्च को नहीं बल्कि 15 को ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे रेलवे के ओवरब्रिज का भूमिपूजन ,यह है कार्यक्रम

शिवपुरी। शिवपुरी- श्योपुर स्टेट हाइवे पोहरी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। 23.11 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया भूमिपूजन करेंगे। मंत्री सिंधिया 15 मार्च को शिवपुरी आएंगे और दोपहर 2:30 बजे ओवरब्रिज का भूमिपूूजन करेंगे।

यहां बता दे कि पहले यह कार्यक्रम 14 मार्च को होना तय हुआ था। परंतु उसके बाद इस कार्यक्रम में संशोधन के बाद इसे अब 15 मार्च को किया जाएगा। बताया जाता है कि ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। ओवरब्रिज न होने से यहां कभी भी जाम लग जाता था और यह जाम काफी देर बाद खुलता था जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब 15 मार्च को केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्धारा ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया जाएगा और बहुत ही जल्द यह ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *