SHIVPURI NEWS-17 साल की बीमार बेटी स्वाती को टीवी नहीं दिलाया, बेटी ने जहर खा लिया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल की बीमार बेटी ने महज इसलिए जहर खा लिया कि वह खाट पर पडे पडे बोर हो रही थी और पिता उसे टीव्ही नहीं दिला रहे थे। इस दौरान युवती की हालात बिगडने लगी। परिजन तत्काल उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां युवती का उपचार जारी है।

17 साल की नाबालिग के पिता पुत्था जाटव ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी 17 साल की बेटी स्वाती घर में टीवी लाने की मांग कर रही थी। उसकी तबीयत भी खराब चल रही थी। बीमारी के इलाज में पैसे लग रहे हैं। इसके अलावा घर में इतने पैसे थे। जिससे में बेटी की टीवी की मांग को पूरा नहीं कर सका था। मैने अपनी बेटी से सरसों की फसल बेच कर टीवी लाने की बात कही थी लेकिन वह आज ही टीवी लाने की जिद कर रही थी।

इसके बाद आज घर पर कोई थाना नहीं, वह अन्य बच्चों को पेपर दिलाने चला गया था। बेटी की मां घर के आंगन में थी। इसी दौरान बेटी ने टमाटर में डालने बाली जहरीली दवा को पी लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद बेटी यह बात अपनी चाची को बताई थी। इसके बाद बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *