ससुर की मौत के बाद बहु ने मुक्तिधाम पहुंचकर दी मुखा​ग्नि, बेटे की कोरोना में हो गई थी मौत

शिवपुरी। कल शहर के मुक्तिधाम में एक बहु उस समय चर्चा का विषय बन गई जब एक बहु ने अपने 4 साल के बेटे को गोदी में लेकर अपने ससुर को मुखाग्नि दी। बैसे तो अपने यहां महिलाओं का मुक्तिधाम में जाना निषेध रहता है। परंतु जब मुखाग्नि देने की बारी आती है तो यहां चर्चा होती है। अपने कई बार सुना भी होगा कि बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है। परंतु ​बहु अपने ससुर को मुखाग्नि दे संभवत: यह पहली बार हुआ है। ऐसा ही मामला उस समय प्रकाश में आया जब शहर के गोविंद नगर में रहने बाले रिटायर्ड एसआई कुंदेल सिंह बुंदेला को उसकी पुत्रवधु ने अपने चार साल के बेटे को गोदी में लेकर मुखाग्नि दी है।

जानकारी के अनुसार आईटीब्हीपी में सब इंस्पेक्टर से रिटायर्ड हुए कुंदल सिंह बुदेंला निवासी गोविंद नगर की बीते रोज निधन हो गया था। जिसके चलते उनके पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के बाद मुक्तिधाम लेकर गए। जहां सबाल खडा हुआ कि उन्हे मुखाग्नि कौन देगा। क्योकि उनके बेटे बीरेन्द्र बुंदेला की कोरोना में 2021 में मौत हो गई थी। जबकि उनके 4 साल की नातिन परी भी छोटी है। जिसके चलते उनकी पुत्र बधु शिल्पी बुंदेला ने अपने ससुर को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया।

अब मुक्तिधाम में जहां महिलाओं का जाना अपने यहां निषेध माना जाता है वहां अपने ससुर को मुखाग्नि देते हुए बहु को देख हर कोई भाव विभोर हो उठा। एक मामला संभवत: पहला मामला है कि ससुर को मुखाग्नि उसकी बहु ने दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *