बदरवास के लिए अच्छी खबर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र के बदरवास में अब रूकेंगी कई ट्रेेन

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रत्याशी बनते ही उनकी पहल पर संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी के बदरवास और अशोकनगर, मूंगावली में कई ट्रेनों के स्टॉपेजों की स्वीकृति मिली है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र गुना से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए है। इसके बाद वह अब फिर अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने शिवपुरी और गुना में 45-45 करोड़ की लागत से बनने वाले हवाई अड्डों की घोषणा की थी।
वहीं अब बड़ी और लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज में इजाफा करा दिया है। बता दें क्षेत्र में लगातार उक्त ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की जा रही थी। इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए दूर बड़े स्टेशन जाना नहीं पड़ेगा जिनसे क्षेत्र की जनता को बड़ी सुलभता मिलेगी।
गुना लोकसभा क्षेत्र में इन स्टॉपेज पर रूकेंगी ट्रेन
22193/ 22t94 दौंद-ग्वालियर एक्सप्रेस- बदरवास रुकेगी
20961/20962 उधना-बनारस एक्सप्रेस – बदरवास रुकेगी
12390 MGR चेन्नई-गया एक्सप्रेस अब चंद्रा फोर्ट रुकेगी
20482 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस – अशोक नगर रुकेगी
19053/19054 तिरुचिरापल्ली- भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस – मूंगावली रुकेगी
2097t /20972 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – मूंगावली रुकेगी
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस – मूंगावली रुकेगी
182O7 /18204 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस – मूंगावली रुकेगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कई समय से लम्बी दूरी विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन को ग्वालियर-चंबल संभाग के स्टेशन पर रुकवाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। अब गुना क्षेत्र के निवासियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के दूर बड़े स्टेशन जाना नहीं पड़ेगा जिनसे क्षेत्र की जनता को बड़ी सुलभता मिलेगी।