शिवपुरी के लिए अच्छी खबर: पोहरी रोड को मिलेगी जाम से राहत,14 को रेलवे के ब्रिज का भूमिपूजन

शिवपुरी। यह खबर शहर के लिए अच्छी खबर है। शहर के पोहरी रोड पर आए दिन ट्रेन के आ जाने पर फाटक बंद हो जाने से घंटो तक लगने बाले जाम से लोगों को राहत मिलने बाली है। यहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से अब आवर ब्रिज का भूमिपूजन होना है। जिसे लेकर अब आचार संहिता लगने से पहले यानी 14 मार्च को भूमिपूजन का समय फायनल हुआ है।

यहां बता दे​ कि इस रेलवे के आवर ब्रिज की मांग लगातार उठ रही थी। इस आवर ब्रिज के बन जाने के बाद यहां लोगों को जाम से राहत मिलेगी। परंतु जब तक इस आवर ब्रिज का काम चलेगा तब तक लोगों को पोहरी बैराड और सिंहनिवास बायपास तक जाने के लिए लंबा फैरा लगाना पढेगा। इस पुल निर्माण की लागत 23 करोड 11 लाख रूपए आएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *