बंसती को लेकर अस्पताल में विबाद: डॉ सुनील तोमर और CS यादव के बीच विबाद,पत्रकार के साथ अभ्रदता

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ सुनील तोमर और सीएम में जमकर विवाद हो गया। इस विबाद के बीच में जब पत्रकार अपना काम करते हुए वीडियों बनाने लगे तो सीएस ने पत्रकार के साथ ही अभद्रता कर डाली। इस मामले की शिकायत पत्रकार ने सिटी कोतवाली में की है। जहां पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार आज एक केयर टेकर बंसती की बेटी की तवियत खराब होने के चलते वह अस्पताल में उपस्थिति नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते वह अपनी ड्यूटी रात्रि की न करते हुए दिन में करने की बात कह रही थी। जिसके चलते बसंती बाथम की सिफारिश करने डॉ सुनील तोमर सीएस डॉ बीएल यादव के चेंबर में पहुंचे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। तभी पत्रकार मोंटू प्रदीप तोमर वहां जा पहुंचे और दोनों के बीच हो रहे विबाद का वीडियों बनाने लगे। यह बात सीएस डॉ बीएल यादव को नागवार गुजरी और उन्होंने डॉ सुनील तोमर को तो छोड दिया। उन्होंने पत्रकार को ही आडे हाथों ले लिया। पत्रकार मोटू तोमर का आरोप है कि सीएस ने उससे कहा कि यहां ज्यादा मत उछलों यहां सांसद भी हमारा है और मुख्यमंत्री भी हमारा है।

यहां अगर ज्यादा उछले तो पूरी पत्रकारिता सिखा दूंगा। प्रदीप तोमर मोंटू का आरोप है कि उन्होंने यहां कहा कि मेरे बारे में जानकारी लेना है तो श्योपुर से ले लो। श्योपुर मेंने पत्रकारों को कमरे में बंद करके पीटा है। यहां में जो चाहुंगा बही होगा।

इनका कहना है।
आज एक महिला को जिसकी बच्ची बीमार है वह लगातार परेशान है। उसको लेकर में बातचीत करने उनके चेंबर में गया था। जहां सिविल सर्जन के पास महिला का नाम आया तो वह भडक गए और गालीगलौच करने लगे। कहने लगे कि यह अस्पताल मेंरा है और यहां सब मेरे हिसाब से होगा। अब उस महिला कर्मचारी को में चार साल से जानता हूं। अब वह परेशान है तो उसका हम सहयोग तो कर सकते है। वह ही मामला था। ​इसी को लेकर वह भडके और गालीगलौच करते हुए अपने स्टाफ को ​बुला लिया। उन्होंने इस महिला कर्मचारी को बेहद प्रताणित कर रखा है।
डॉ सुनील तोमर,डॉ जिला चिकित्सालय शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *