12 वीं के छात्र के साथ जमकर मारपीट,बचाने मकान मालिक आया तो कट्टा अडा दिया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां करैरा में किराए का कमरा लेकर पढ रहे एक छात्र के साथ रंगदारी करते हुए तीन युवकों ने जमकर मारपीट की है। इस मामले में जब एक महिला पडौसी उसे बचाने आई तो आरोपी ने महिला के साथ भी मारपीट कर दी। इस विबाद को सुनकर मकान मालिक जब उसे बचाने आया तो आरोपीयों ने मकान मालिक पर भी कट्टा अडा दिया।

जानकारी के अनुसार बक्सनपुर गांव के रहने वाले 19 साल के छात्र सतेंद्र पाल पुत्र रोशन पाल ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी के रहने वाले कप्तान सिंह प्रजापति के मकान में किराए का कमरा लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता हूं। बीते रोज उसके पड़ोस के रहने वाले सुभाष जाटव, शिवम केवट और समीर केवट मिले थे। जिन्होंने कुछ पैसों की मांग की थी।

मैने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद वह अपने घर चला गया था। जहां शाम के दौरान तीनों लोग शराब के नशे में मेरे कमरे में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट और गालीगलौच को सुन मेरे पड़ोस में रहने वाली अनीता प्रजापति ने मुझे बचाने का प्रयास किया तभी सुभाष जाटव ने अनीता में पेट में लात मार दी।

इसके बाद मेरे मकान मालिक कप्तान प्रजापति आए तो सुभाष ने कट्टा निकाल कर उनकी छाती पर लगा दिया था। इसके बाद तीनों में मिलकर घर में जमकर तोड़फोड़ की और कट्टे को लहराते हुए भाग गए। बता दें कि शिकायत के बाद करैरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सुभाष जाटव, शिवम केवट तथा समीर केवट को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *