सगाई के बाद मंगेतर से फोन पर होने लगी बात,मिलने ​बुलाया तो अश्लील फोटो खींचकर वायरल कर दिए

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी ही मंगेतर के अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को बैराड़ थाने पहुंची 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 9 माह पहले संजय कॉलोनी के रहने वाले गौरव रजक से उसकी सगाई हुई थी। सगाई के बाद उसकी गौरव से कभी-कभी मोबाइल पर बात होती थी। इसी दौरान एक दिन जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे इसी दौरान गौरव उसके घर आया और उसके अश्लील फोटो खींचकर ले गया। इसके बाद गौरव रजक ने बीते दिनों उसके अश्लील फोटो उसके रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *