शिवपुरी में किसानों का टैक्टर मार्च: SDM ने ज्ञापन नहीं लिया, पुलिस ने रोक दिया,किसानों ने चक्काजाम कर दिया

शिवपुरी। जिले में किसान आंदोलन से जुड़े सयुंक्त किसान मोर्चा ने आज अपनी मांगों को लेकर कोलारस कस्बे में ट्रैक्टर मार्च निकाला लेकिन पुलिस के दखल और एसडीएम की ओर से खुद ज्ञापन न लेने आने पर से भड़के किसानों ने जगतपुर तिराहे पर धरना देते हुए सड़क को जाम कर दिया।
किसानों की मांग थी कि एसडीएम स्वयं आकर ज्ञापन लें ऐसा न होने पर सभी किसान सड़क से हटकर आगरा-मुंबई फोरलेन हाइवे को जाम कर देंगे। हालांकि, धरना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं से मिले और उनकी मांगों का ज्ञापन लिया। तब कहीं जाकर किसान सड़क से हटने को राजी हुए।
जानकारी के अनुसार आज कोलारस कस्बे की अनाज मंडी से किसान आंदोलन से जुड़े किसानों को ट्रैक्टर मार्च निकालने के उपरान्त एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं के सन्दर्भ में राष्ट्रपति और राज्यपाल ने नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपना था। ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत कोलारस की अनाज मंडी से हुई थी।
इसी दौरान रास्ते में किसानों के ट्रैक्टरों कोलारस पुलिस ने रोक दिया। किसानों को कहना था रैली के शुरुआत में ही पुलिस को अवगत करा दिया गया था। इसके बावजूद पुलिस ने रैली की परमिशन की मांग पुलिस की गई।