SHIVPURI NEWS- 25 दिन से गुना नाके पर खडा ट्रक चोरी,शिकायत दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र के गुना नाके से आ रही है जहां एक ट्रक को बाइपास से चोर चोरी कर ले गए। ट्रक चोरी की शिकायत ड्राइवर ने सोमवार को कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने चोरी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शहर के फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले ट्रक ड्राइवर ने बताया- उसका 10 पहिया ट्रक क्रमांक MP07HB1539 जो ग्वालियर के रहने वाली शिखा निगम के नाम है। ट्रक पिछले 20 से 25 दिन से शिवपुरी में गुना नाके पर खड़ा हुआ था।

शनिवार को वह खड़े ट्रक को देखकर आया था। रविवार को पहुंचा तो ट्रक वहां नहीं था। ट्रक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। ड्राइवर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए ट्रक की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *