शिवरात्रि से गायब है 40 साल का धनपाल,आखरी बार मथना में देखा गया

शिवपुरी। खबर जिले इंदार थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव से आ रही है जहां के रहने वाले 40 वर्षीय युवक पिछले तीन दिनों से लापता है। परिजनों की शिकायत पर इंदार थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के रहने वाले धनपाल सिंह यादव शिवरात्रि के दिन घर से निकले इसके बाद धनपाल का कोई सुराग नहीं लगा। धनपाल के भाई सुनील यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई शिवरात्रि के दिन घर से लापता हो गया था। इसके बाद उन्हें आखरी बार मथना गांव के पास ग्रामीणों द्वारा देखा गया था। तब से लेकर उनका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन सहित पुलिस भी धनपाल की तलाश में जुटी हुई है।
Advertisement