16 साल की नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर पडौसी महिला राजस्थान ले जा रही थी,बस स्टेण्ड पर दबौच ली

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दिनों अपने घर से गायब एक 16 साल की नाबालिग किशोरी को पुलिस ने शिवपुरी बस स्टेण्ड से दस्त्याब कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। उक्त महिला किशोरी को शादी का झांसा देकर राजस्थान ले जाने की फिराक में थी।
जानकारी के अनुसार बीेते दिनों एक 16 साल की किशोरी के परिजन खेत पर गए थे। किशोरी अपने पडौसी के यहां टीवी देखने की कहकर गई। परंतु वह बापस नहीं लौटी। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत तत्काल सुभाषुपरा थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी कुसुम गोयल को इस किशोरी को दस्त्याब करने का टास्क दिया। जिसके चलते उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त किशोरी को लेकर एक महिला शिवपुरी बस स्टेण्ड पर देखी गई है। जिसके चलते टीम शिवपुरी बस स्टेण्ड पर पहुंची और किशोरी को दस्तयाब कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि उक्त आरोपी महिला चमेली आदिवासी पत्नि मस्तराम आदिवासी उम्र 38 साल निवासी पतारा थाना सुभाषपुरा शिवपुरी की रिश्तेदारी राजस्थान में है। जिसके चलते वह यहां कि किशोरीयों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाती है और वहां ले जाकर उनकी शादी करा देती है। इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।