बारात में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद: 4 बाराती घायल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव से आ रही है जहां बीती रात बारात में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में 4 बाराती घायल हो गए वहीं आरोप है कि हमलावर दुल्हन के जेवर भी लूट ले गए। बदरवास थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट बारातियों ने शुक्रवार की सुबह एसपी ऑफिस पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार नीलम पुत्र मांगीलाल बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बडखुआ थाना राधौगढ़ ने बताया कि वह 29 फरवरी की रात वह अपने गांव से बारात लेकर बदरवास थाना क्षेत्र के सिध्दपुरा गांव आए थे। बारात डीजे से आगवानी के लिए जा रही थी तभी सिध्दपुरा के सोनू बंजारा, राजू बंजारा, दीवान बंजारा, जीतू बंजारा और 5-7 अन्य लोग आये और तेज आवाज में डीजे बजाने की बात को लेकर गाजी गालौंच करने लगे गाली देने से मना करने पर सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से बारात पर हमला बोल दिया।

इस हमले में नीलम बंजारा, विजय बंजारा, उधमसिंह बंजारा और रतनलाल बंजारा घायल हो गए। नीलम ने बताया कि हमलावर दुल्हन के जेवरात भी ले गए। पटना की शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने लूट का मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद आज घटना की शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *