पत्थर फैक्ट्री के पास पेड़ पर लटका मिला 35 वर्षीय युवक का शव मृतक के भाई को सालों पर हत्या का संदेह

शिवपुरी। खबर शहर के माधव नगर से आ रही है जहां में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक का शव बड़ौदी क्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक 28 फरवरी से लापता था। मृतक के भाई ने मृतक के 2 सालों पर हत्या का संदेह किया है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बड़ौदी क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुशवाह ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई धर्मेंद्र कुशवाह पुत्र हरिचरण कुशवाह ग्रह क्लेश के चलते पिछले आठ माह से माधव नगर में किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। धर्मेंद्र बड़ौदी क्षेत्र में एक पत्थर फैक्टरी में काम करता था। 28 तारीख को धर्मेंद्र पत्थर फैक्टरी से लापता हो गया था। लगातार धर्मेंद्र की तलाश की जा रही थी। गुरुवार की शाम उसे सूचना मिली की धर्मेंद्र का शव पत्थर फैक्ट्री के पास पेड़ पर लटका हुआ है।

राजेश कुशवाह ने बताया कि उसके भाई धर्मेंद्र का विवाद उसकी पत्नी के साथ होता रहता था कुछ ही समय पहले धर्मेंद्र की उसके दो साले ओम और धर्मेंद्र ने मारपीट कर दी थी। उसे संदेह है कि उसके भाई धर्मेंद्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *