सड़क दुर्घटना ट्रैक्टर और कार की जोरदार टक्कर ट्रैक्टर सवार गंभीर रूप से घायल नशे में धुत्त कार सवार

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र सापरारा-नादौरा पुलिया के पास से आ रही है जहां एक तेज रफ़्तार कार ने सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर में जोरदार मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बट गया। इस घटना ट्रैक्टर का ड्राइवर और कार सवार युवक मामूली घायल हुए हैं। बता दें कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था जो किसी विभाग में अटैच है और कार सवार सभी लोग नशे में धुत्त थे।
जानकारी के अनुसार पोहरी की ओर से बैराड़ की तरफ जा रही एक तेज कार MP07ZE9592 सापरारा नादौरा पुल के पास एक बैराड़ से मंडी कर बापस दुल्हारा गांव लौट रहे ट्रैक्टर से टकरा गई थी। कार की टक्कर से ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बट गया था। इस घटना में दुल्हारा गांव का रहने वाला ट्रैक्टर का ड्राइवर सुनील धाकड़ पुत्र चंपालाल धाकड़ उम्र 32 साल को मामूली चोट आई है। वहीं कार सवार लोग भी मामूली घायल हुए हैं।
कार पर डला नंबर एमपी ट्रांसपोर्ट के वेबसाइट पर भी सर्च नहीं हो पा रहा है। जिससे वाहन किस विभाग में अटैच है इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है। बैराड़ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
