6 दिन लापता शासकीय कर्मचारी का नहीं लगा कोई सुराग भाई चंपालाल धाकड़ ने आज पुलिस अधीक्षक से भाई को खोजने की लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे से आ रही है जहां से लापता हुए एक शासकीय कर्मचारी का पुलिस 6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इससे परेशान परिजनों ने बुधवार को एसपी ऑफिस में आवेदन देकर लापता हुए युवक को खोजने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।

जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र वर्मा निवासी अगर्रा हाल निवासी विवेकानंद स्कूल के पास पोहरी जो कि ग्राम पंचायत अगर्रा में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत है। बीती 23 फरवरी 2024 की सुबह बिना बताए घर से लापता हो गया। घटना की रिपोर्ट परिजनों ने पोहरी थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन 6 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक लापता हुए रोजगार सहायक का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र वर्मा अपना मोबाइल और बाइक घर पर छोड़ गया वहीं उसने उसी दिन कस्बे के एटीएम बूथ से 9000 भी निकाले हैं। लापता हुए रोजगार सहायक के भाई चंपालाल धाकड़ ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस से भाई को खोजने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *